रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा सकल जैन श्री संघ, जैन हेल्पलाइन व सोशल ग्रुप रतलाम मेन के पूर्व अध्यक्ष व रेडक्रॉस सोसाइटी चेयरमैन महेंद्र गादिया को जैन विभूति से अलंकृत किया गया।
गादिया द्वारा किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष अभय सेठिया द्वारा वर्तमान अध्यक्ष ललित भाई शाह की अनुशंसा पर विशेष अवार्ड रिजन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सभी रीजन पदाधिकारी व फेडरेशन के उपाध्यक्ष हेमंत जैन, सह सचिव अनिल धारीवाल, मध्य प्रदेश के अन्य पदाधिकारी दीपेंद्र कोठारी, हसमुखलाल मेहता, मनीष कोठारी, विजेंद्र गादिया जयंतीलाल फाफरिया की विशेष उपस्थिति में अलंकृत कर सम्मान किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के रतलाम, मंदसौर, जावरा, नीमच, भोपा, उज्जैन, ग्वालियर आदि स्थानों के पदाधिकारी मौजूद थे।