रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
मानसून की आमद के बावजूद बारिश की बेरुखी से शहर के बाग-बगीचे व देव स्थलों के आसपास लगे पौधों पर संकट मंडराने लगा। इन्हें जीवनदान देने के लिए शहरवासी सीमा भारद्वाज ने पॉलीथिन थैली से सिंचाई कर इन्हें बचाने का उपाय सोचा है। पानी भरी पॉलीथिन थैली के छोटे सुराग से यानी टपक विधि से पौधों की बेहतरी से सिंचाई हो रही है।
लायंस क्लब अभिमा अध्यक्ष सीमा बताती है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मटकी में छेदकर सिंचाई करने का विडियो देखा था। इससे मन में विचार आया कि पौधों बचाने के लिए पॉलीथिन थैली में पानी भरकर टपक विधि भी अपनाई जा सकती है।
अब तक मंदिर परिसर, गार्डन में कई पौधों में यह प्रयोग किया गया है। इस वजह से पौधे विकसित होने लगे है।