29.7 C
Ratlām
Sunday, September 24, 2023

कमीशन की कहानी : कौन है ठेकेदार जिसे पूर्व कलेक्टर ने लगाई थी फटकार और पेनल्टी, खराब गुणवत्ता पर टोकने पर ही क्यों शिकायत…?

- Advertisement -

– सब इंजीनियर कुशवाह सस्पेंड, अब भी कुछ सवाल अनसुलझे

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम नगर निगम में सब इंजीनियर पर कमीशन मांगने की शिकायत और सोशल मीडिया पर वीडियो के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि प्रशासन ने शिकायत पर सब इंजीनियर बृजेश कुशवाह को सस्पेंड कर दिया। लेकिन पूरे मामले में शिकायत का नेतृत्व करने वाला ठेकेदार भी आरोपों से अछूता नहीं है। मामले में वंदेमातरम् न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट…।

- Advertisement -

- Advertisement -

बता दें कि शुक्रवार को रतलाम नगर निगम के सब इंजीनियर कुशवाह के खिलाफ कुछ ठेकेदार लामबंद हुए और उन्होंने कमीशन के गंभीर आरोप की शिकायत कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से की। शिकायत का नेतृत्वकर्ता ठेकेदार ने मामले को हवा देने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो भी जारी किए। इसके बाद निगम की भाजपा परिषद से लेकर अधिकारियों में हड़कंप हुआ। तत्काल प्रभाव से आरोप से घिरे सब इंजीनियर कुशवाह को निलंबन के आदेश जारी कर मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार से मुक्त के दावों पर मलहम लगाने की कोशिश की गई। पूरे मामले में शिकायत का नेतृत्वकर्ता भाजपा के एक नेता से करीबी ताल्लुक रखने के साथ पूर्व में घटिया कार्यों से सुर्खियों में रह चुका है। उक्त ठेकेदार एक भाजपा नेता को कथित जीजा दर्शाकर रुबाब दर्शाता है। नोलाईपुरा क्षेत्र की गुणवत्ता खराब सड़क निर्माण में पूर्व कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इसी ठेकेदार को बिच चौराहे पर फटकार के साथ 1 लाख रुपए की पेनल्टी के आदेश जारी किए थे। नोलाईपुरा के घटिया सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार का 7 लाख रुपए का भुगतान भी अटका हुआ है।

- Advertisement -

शिकायत से पहले क्या हुआ घटनाक्रम
शुक्रवार को सब इंजीनियर के खिलाफ मोर्चा खोलने से पूर्व कुछ ऐसा हुआ जो आम जनता तो ठीक अफसरों को भी जानकारी में नहीं है। वंदेमातरम् न्यूज की पड़ताल के अनुसार नोलाईपुरा में घटिया सड़क निर्माण करने वाले भाजपा नेता को अपना जीजा बताने वाले ठेकेदार की ईश्वर नगर साइड पर शुक्रवार दोपहर सब इंजीनियर कुशवाह ने निरीक्षण किया था। नोलाईपुरा की तर्ज पर ईश्वर नगर में भी खराब गुणवत्ता पर सब इंजीनियर ने टोका था। इसके बाद सब इंजीनियर ने मामले की मौके से वरिष्ठ अधिकारियों क ठेकेदार की शिकायत भी की थी। नोटिस देने की पहले ठेकेदारों का लामबंद होना कई सवाल खड़े करता है।

सवाल जो हैं आम जनता के जेहन में प्रमुख
1 – फोटो और वीडियो के साथ शिकायत शुक्रवार शाम को क्यों की गई ?
2 – ठेकेदारों के पास कुशवाह के खिलाफ पुराने समय के वीडियो और फोटो थे, तो अब तक क्यों चुप रहे ?
3 – नोलाईपुरा की खराब सड़क निर्माण के बाद भी निगम प्रशासन कार्तिकेय कंस्ट्रक्शन से नए कार्यों के अनुबंध क्यों कर रही ?
4 – निगम में करीब दो दर्जन से अधिक ठेकेदारों में शिकायत पर सिर्फ 13 ठेकेदारों के हस्ताक्षर ही क्यों ?
5 – मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को शिकायत से पहले ठेकेदारों ने निगम आयुक्त और महापौर को शिकायत क्यों नहीं की ?

वंदेमातरम् Poll

This poll has ended (since 1 day).

कौन हैं दोषी ? मुद्दे पर आपका जवाब

नगर निगम
40.45%
ठेकेदार
31.46%
सब इंजिनियर
21.35%
नगर परिषद
6.74%
- Advertisement -
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected by VandeMatram News