रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विश्व मधुमेह दिवस पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर ब्लड शुगर स्क्रीनिंग कैम्प में 73 लोगों की जांच हुई। इसमें 5 मरीज गंभीर पाए गए। उनकी पहली बार शुगर उजागर हुई।
एमपी एमएम यूनियन और वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। एमआर यूनियन के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि सुबह 9.30 बजे कैम्प की शुरुआत की गई। दोपहर 2 बजे तक रेलवे कर्मचारी, आम यात्री व शहरवासी जांच करने पहुंचे। जांच में पाए गए शुगर के गम्भीर बीमारों को उपचार की सलाह दी गई। जांच में पद्मश्री डॉक्टर लीला जोशी व अन्य स्टाफ मौजूद था। इस अवसर पर मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ, अश्वनी शर्मा, नरेंद्र सिंह सोलंकी, हेमंत मिश्रा सहित एमआर यूनियन के सदस्य भी मौजूद रहे।
खानपान को संतुलित करना होगा
खुशी एक पहल संस्था रतलाम द्वारा अलकापुरी चौराहा पर विश्व मधुमेह दिवस पर सैकड़ों नागरिको की निःशुल्क मधुमेह व ब्लड प्रेशर जांच की गई। मुख्य आतिथि पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, मप्र जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, लोक सेवा प्रबंधन अंकित बघेल उपस्थित रहे। पद्मश्री जोशी ने कहा कि भविष्य के प्रति सचेत रहना होगा। खानपान को संतुलित करना होगा। खुद की सेहत ठीक रहे इसके लिये नियमित व्यायाम, योग, ध्यान करना चाहिए।परिषद के जिला समन्वयक विजयवर्गीय ने बताया कि इस वर्ष विश्व मधुमेह दिवस की थीम 2021 से 2023 के लिए ‘एक्सेस टू डायबिटीज केयर- इफ नॉट नॉऊ वेन?’ यानी मधुमेह का उपचार आसान हो, अगर अभी नहीं तो कब? हैं। संस्था अध्यक्ष हरीश जोशी, सचिव अमन माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण शर्मा भूपेंद्र गहलोत, योगेश व्यास, वात्सल्य माहेश्वरी, हार्दिक अग्रवाल, प्रियांशी जैन, निखिलेश सोनी आदि का सहयोग रहा।
21 स्थानों पर लगाया शिविर
संयुक्त मधुमेह जागरुकता मंच के तत्वावधान में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर मधुमेह की निशुल्क जांच की गई । संस्था संस्थापक पद्मश्री डॉ लीला जोशी ने कहा कि मंच द्वारा विगत 8 वर्ष से मधुमेह जागरुकता अभियान के तहत सम्पुर्ण रतलाम शहर में मधुमेह रोगियों निशुल्क जांच की जाती है एवं मधुमेह रोगियों की समस्याओ का उचित समाधान भी किया जाता है इसी तारतम्य में नगर की अनेक सामाजिक संगठनों के सहयोग से शहर में 21 स्थानो पर निशुल्क शिविर लगाया।
प्रोजेक्ट चेयरमेन महेश खंडेलवाल ने बताया कि नगर की विभिन्न सामाजिक संगठनों मानव सेवा समिति, रतलाम गायनिक सोसाइटी, महावीर इंटरनेशनल, गायत्री परिवार, कोशिश (संस्था), आई एम ए, लायंस क्लब गोल्ड, लायंस क्लब अभिमा, लायंस क्लब समर्पण, लायंस क्लब मेन, लायंस क्लब क्लासिक, लायंस क्लब ग्रेटर, एम आर असोसिएशन, ब्राह्मण छात्रवृत्ति न्यास, रोटरी क्लब मेन, माहेश्वरी समाज, आमा बेखालाल श्रेष्ठ सेवा समिति, एवं खुशी एक पहल आदि ने अपने अपने क्षेत्रो में शिविर लगाकर दो हजार से ज्यादा व्यक्तियो की मधुमेह की निशुल्क जांच की तथा सभी मधुमेह रोगियो का डाटा संगृहीत किया। मंच के गोपाल जोशी, सुलोचना शर्मा, मनोज उपाध्याय, डॉ बीएल तापड़ीया, डॉ गायत्री तिवारी, डॉ. प्रदीप कोठारी, भूपेन्द्र आदि ने सभी सहयोगी संस्थाओ का आभार माना।