– बेहतर शुरुआत होने के बाद काफी पिछड़े, गत वर्ष की तुलना में सैलाना में अभी 14 इंच कम बारिश
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम न्यूज।
बारिश की खेंच के चलते रूठे इंद्र देवता को मनाने को लेकर सैलाना में शुक्रवार को नगर परिषद द्वारा उज्जैनी का आयोजन रखा गया। जिले में बेहतर मानसून की शुरुआत होने के बाद अब लंबी खेंच से किसानों को चिंता सताने लगी है। गत वर्ष जिले में अभी तक 38 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई थी, जिसके मुकाबले अभी 10.30 इंच कम के साथ सिर्फ 28.46 इंच बारिश ही रिकॉर्ड की गई है। सैलाना में सबसे ज्यादा 14 इंच बारिश पिछले वर्ष की तुलना में पिछड़ी है।


शुक्रवार को जिला मुख्यालय के सैलाना में नागरिकों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर नगर से बाहर भोजन बनाकर इंद्र देवता की पूजा अर्चना कर अच्छी बारिश की कामना की। इस दौरान व्यापारी, किसान सहित नोकरी पेशा के लोग परिवार के साथ खेतों पर भोजन बनाते देखे गए। नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला “लक्क़ी” ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया की बारिश नही होने के कारण सोयाबीन, मक्का एवं कपास की फसलें पीली पड़ती हुई मुरझा रही है। अगर समय रहते बारिश नही हुई तो किसान बर्बाद हो जाएंगे।इसी को देखते हुए आज नगर में उज्जैनी का आयोजन रखा गया।