चिंताजनक : “डॉग बाईट” में रतलाम प्रदेश में दूसरे स्थान पर, एक माह में 125 से अधिक हुए शिकार

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले में लगातार श्वान के काटने की घटनाएं सामने आ रही है। शहर में पिछले कुछ माह से मुख्य सड़क व गली मोहल्लों में आवारा श्वानों की भरमार है, जिससे आने जाने वाले राहगीर व बच्चे आए दिन इनका शिकार हो रहे है। डॉग बाईट के मामले में रतलाम प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। खुद कलेक्टर इस बात की जानकारी दे चुके है। फिर भी श्वानों से बचाने की कोई योजना धरातल पर नहीं है।
आंकड़ो के अनुसार एक माह के अंदर ही कुल 125 लोग शहर के अलग-अलग हिस्सों से आकर जिला अस्पताल में इलाज करवा चुके है। इनमें 47 बच्चे भी शामिल है। वहीं गत दिनों हुई समीक्षा बैठक में कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने भी शहर में श्वानों की भरमार को देखते हुए समस्या के निदान के लिए योजना बनाने के निर्देश निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया को भी दे चुके है। कलेक्टर खुद कह चुके है डॉग बाइट के मामले में हम प्रदेश में दूसरे नंबर पर हैं यह बहुत चिंतनीय है।
निगम के पास नहीं कोई ठोस योजना
शहर के आवारा श्वानों से निपटने के लिए व उनकी संख्या को रोक पाने के लिए निगम के अफसरों के पास कोई ठोस योजना अब तक नहीं है। शहर की कुछ संस्थाओ के विरोध व न्यायालय के आदेश के कारण आवारा घूम रहे श्वानों को पकड़ने का काम निगम ने बिल्कुल बन्द कर दिया है। ऐसे में आवारा घूम रहे श्वानों को पकड़कर उनकी नसबंदी करना ही एक उपाय है, मगर अब तक निगम द्वारा इस पर कोई कार्य नहीं किया गया है। जिससे इतनी बड़ी संख्या में आवारा श्वान शहर भर में लोगो को घायल कर अपना शिकार बना रहे है।
झुंड के साथ निकलते है
जवाहर नगर मंशा माता मंदिर निवासी गोपाल चतुर्वेदी ने बताया क्षेत्र में श्वानों की भरमार है। झुंड बना कर एक साथ घूमते है। काफी डर लगता है। जिम्मेदारों को इस बारे में अवगत भी कराया, लेकिन कोई ध्यान नही देता। सन सिटी निवासी चन्द्रभाल ने बताया कि क्षेत्र में श्वानों की संख्या ज्यादा है। डर के कारण बच्चे भी घर के बाहर नहीं खेल पाते। इन पर रोक लगाना जरूरी है।

Related articles

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...

मिशन लाइफ अभियान : मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों और नेहरू युवा केंद्र ने दिलवाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।शहर के मांगल्य (जेवीएल) मंदिर में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र टीम (CMYIP) ने नेहरू युवा केंद्र के...

बाबा महाकाल की भजन संध्या : ये भगवा रंग…गीत गाने वाली गायिका शहनाज अख्तर आ रही है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।ये भगवा रंग...,मैया के दिवानों ने दरबार सजाया है...,छुम छुम छनन बाजे मैया पाओ पैजनिया जैसे...
error: Content is protected by VandeMatram News