रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित कुछ ट्रेनें कोंकण रेलवे के रोहा-रत्नागिरी खंड में भारी बारिश के कारण प्रभावित हुई है।
-23 जुलाई, 2021 को कोच्चुवेली से चली गाड़ी संख्या 09331 कोच्चुवेली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, व्हाया रेनिगुंटा-बल्लहाररशाह-इटारसी-भोपाल चलेगी।
-23 जुलाई, 2021 को त्रिवेन्द्रम से चलने वाली गाड़ी संख्या 06083 त्रिवेन्द्रम निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी तथा रेक की अनुपल्ब्धता के कारण 26 जुलाई, 2021 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06084 निजामुद्दीन त्रिवेन्द्रम स्पेशल एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।