रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
सरकारी जमीन को रास्ता बताकर नक्शा पास करवाकर और नियम विरीत अनुमतियां लेकर बनाई जा रही द्वारका रेजीडेंसी के खिलाफ सोमवार से कार्रवाई शुरू हो गई है। करीब 10 करोड़ की सरकारी जमीन पर सीमेंट कांक्रीट (सीसी) सडक़ को उखाडऩे के लिए नगर निगम की जेसीबी सहित इंजीनियर की टीम मौके पर कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि राममंंदिर के सामने स्थित निर्माणाधीन द्वारका रेजीडेंसी के खिलाफ अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में नोटिस देने के बाद मुद्दा चर्चा का विषय बना था। जिला प्रशासन की ओर से फर्म संचालक को सुनवाई का मौका देने के बाद नगर निगम से जारी अनुमति के अलावा टाउन एंड कंट्री प्लान विभाग से जारी नक्शे को लेकर सवाल खड़े हुए। द्वारा रेजीडेंस के बिल्डर द्वारा सीसी करके कब्जाई 15 हजार 276 वर्ग फीट सरकारी जमीन को प्रशासन ने नोटिस के बाद जालियां लगाकर सुरक्षित कर लिया था। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया को निर्माण अनुमति और टाउन एंड कंट्री प्लान विभाग के अधिकारी को नियम विपरित पास नक्शा को अस्वीकृत करने के साथ आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दशहरा पर्व के अवकाश के बाद नियम विपरित सरकारी जमीन पर बनाई सीमेंट कांक्रीट सडक़ को उखाडऩे के लिए सुबह से जेसीबी मशीनें चलाई जा रही है। जिला प्रशासन के अनुसार अब द्वारा रेजीडेंस में निर्माणाधीन बिल्डिंग के अलावा जारी अनुमतियों के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।