– मेडिकल कॉलेज रतलाम एवं तत्पर भारती जनकल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में रक्तवीर आए आगे
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।
यह बात जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने कही। वह विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर रतलाम मुख्यालय स्थित डॉक्टर लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज में आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में बतौर अतिथि उपस्थित थे। मेडिकल कॉलेज रतलाम एवं तत्पर भारती जनकल्याण समिति के डॉक्टर संजय कुमार दुबे के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 160 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कलेक्टर राजेश कुमार बाथम ने अतिथि बतौर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनीता मुथा , अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. गुर्जर, डॉ. दर्शना यादव एवं डॉ. संजय कुमार दुबे ने आवश्यक समन्वय एवं सहयोग प्रदान किया। इस दौरान समाजसेवी गोविंद काकानी, दीपक तलोदिया, कमल धाकड़, भूरालाल सरपंच, कन्हैया जाट, पंकज जाट एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।