गुल्ली-डंडे पर पुलिस की नजर : पर्व के उत्साह में हारजीत करने वाले 2 गिरफ्तार, 14 हजार से अधिक राशि बरामद

0
926

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मकर संक्रांन्ति पर्व के उत्साह के साथ पुलिस की नजर गुल्ली-डंडे से हारजीत करने वालों पर टिकने लगी है। पर्व के ठीक 10 दिन पूर्व जिले के रतलाम औद्योगिक थाना को सफलता भी मिली है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 हजार से अधिक नगदी के साथ गुल्ली-डंडा बरामद कर क़ानूनी कार्रवाई की। अपने आप ने अनोखा प्रकरण दर्ज होने के बाद गुल्ली-डंडा से हारजीत करने वालों में पुलिस कार्रवाई का ख़ौफ होने लगा है।

रतलाम औधोगिक टीआई राजेंद्र वर्मा ने बताया कि बुधवार को मंगलमूर्ति के पीछे बिरियाखेड़ी के खुले मैदान में गुल्ली-डंडा के माध्यम से बड़े पैमाने पर हारजीत की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले में मौके पर पुलिस टीम भेज जांच करवाई गई। यहां से आरोपी विशाल पिता कैलाश गुजराती (29), निवासी जैनमंदिर के पीछे काटजूनगर और प्रेम कुमार पिता आंनद मारू (35) निवासी वैदव्यास कॉलोनी की तलाशी ली। दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान गुल्ली-डंडा से रुपयों की हारजीत करना स्वीकार। आरोपियों से पुलिस ने 14 हजार 170 रुपये नगद बरामद कर कानूनी कार्रवाई की। पुलिस की जुएं की इस कार्रवाई से गुल्ली-डंडा से रुपयों की हारजीत करने वालों में हड़कंप व्याप्त है।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here