10 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने वाले भिखारी को 20 वर्ष का कारावास

रतलाम, वंदेमातरम न्यूज।
दो वर्ष पूर्व एक बालिका से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सोमवार को न्यायालय ने 20 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। विशेष न्‍यायालय पॉक्‍सो एक्‍ट के न्यायाधीश योगेन्‍द्र कुमार त्‍यागी जघन्‍य एवं सनसनीखेज चिन्हित प्रकरण में शामिल मामले में अभियुक्‍त छोटू बाबा उर्फ दीपक उर्फ देवीलाल पिता बाबूलाल यादव उम्र 48 साल नि. जावरा (जिला रतलाम) को 10 वर्षीय बालिका के साथ लैंगिक दुष्‍कर्म करने के आरोप में धारा 376एबी भादवि एवं धारा 5एम/6 पॉक्‍सो एक्‍ट का दोषी पाते हुए सजा सुनाई।
प्रकरण में पैरवीकर्ता विशेष लोक अभियोजक (पॉक्‍सो एक्‍ट) गौतम परमार ने बताया कि पीड़िता की नानी ने 22 नवम्बर- 2019 को माणकचौक बाजार में सामान खरीदने के दौरान देखा कि कुछ लोग और पुलिस वाले उसकी 10 वर्षीय नवासी (नाती) को माणकचौक थाने की ओर ले जा रहे है। तब उसने लोगों को रोका और अपनी नाती से पूछा तो उसने अपनी नानी को बताया कि वह घर के सामने खेल रही थी। तभी मोहल्ले में रोज घुमकर भिख मांगने वाला भिखारी छोटू आया और उसका हाथ पकड़कर खींचने लगा तो उसने भिखारी के हाथ पर काँट लिया जिससे वह वहां से भाग गया। फिर वह वापस अपनी खाला (मॉसी) के घर के बाहर खेलने लगी। इस दौरान वह गली की आड में खाली जगह पर टायलेट करने गई तभी वहां पर छोटू भिखारी आया और दुष्‍कर्म करने लगा। पीडिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और उन्‍होंने आरोपी छोटू भिखारी को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। पीडिता की नानी द्वारा बतायी गई उक्‍त घटना से थाना माणकचौक द्वारा आरोपी छोटू बाबा उर्फ दीपक उर्फ देवीलाल के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी शिव मनावरे ने बताया
अभियोजन की ओर से प्रस्‍तुत साक्ष्‍य को प्रमाणित मानते हुए आरोपी को 10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्‍कर्म का दोषी पाते हुए अभियुक्त छोटू को दोषसिद्ध किया।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News