रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के बदहाल स्वास्थय केंद्रों की तस्वीर अब बदली-बदली नजर आएगी। औद्योगिक संस्थान इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेड कंपनी ने नामली, बिलपांक, बांगरोद एवं धराड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 20 लाख रुपये की लागत से मेडिकल उपकरण के साथ ही एयर कंडीशन, वाटर कूलर, ऑफिस फर्नीचर सहित मरीजों के उपयोग की सामग्री प्रदान की।
जिले के ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा में करीब 40 लाख रुपये की सहायता के बाद इप्का कंपनी कॉर्पोरेट इंवायरमेंट रिस्पॉनसबिल्टी (सीईआर) अंतर्गत अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तस्वीर बदलने में आगे आई है। समारोह में कंपनी के यूनिट हैड दिनेश सियाल, वाइस प्रेसिडेंट मनोज कुमार मित्तल, मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष गुप्ता एवं नामली खंड चिकित्साधिकारी राजेश मंडलोई प्रमुख रूप से मौजूद थे। प्रशासनिक प्रबंधक विक्रम कोठारी ने बताया कि उक्त 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर करीब 20 लाख रुपये की लागत से सामग्री प्रदान की गई है। इस दौरान कंपनी के यूनिट हैड सियाल ने संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी का जिले में शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य की सुवधिाएं जुटाने में विशेष रूप से प्रयासरत है। कार्यक्रम में कंपनी की ओर से अखिल जैन के अलावा अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टॉफ मौजूद था। कार्यक्रम के अंत में खंड चिकित्साधिकारी डॉ. मंडलोई ने कंपनी के विशेष प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।