रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के बड़ावदा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले जो डोडा चूरा पकड़ाया है, उसी से जुड़ी प्रारंभिक कार्रवाई में कथित गड़बड़ी के चलते 4 पुलिसकर्मी को लाइन भेजा। सुखेड़ा चौकी के 2 आरक्षक किसी पुराने मामले में रिप्लेस हुए हैं। बताया जा रहा है कि अंदरखाने की जांच भी शुरू हो गई है। प्रारंभिक जांच में मादक पदार्थ के तस्करों से संलिप्ता के मद्देनजर कार्रवाई को देखा जा रहा है।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने थानों और चौकी पर पदस्थ एक प्रधान आरक्षक व 5 आरक्षक समेत 6 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं तत्काल रिप्लेसमेंट के तौर पर 5 नए पुलिसकर्मियों से पदपूर्ति भी कर दी। एसपी इसे प्रशासनिक कारण बता रहे लेकिन आनन-फानन में 6 पुलिसकर्मियों का लाइन हाजिर करना बड़ी गड़बड़ी को दर्शा रहा है। महकमे में चल रही चर्चा के अनुसार तो सूत्र ये भी बता रहे कि कथित अंदरूनी खींचतान में एक पुलिसकर्मी अनावश्यक निशाने पर आ गया। सुखेड़ा चौकी में पदस्थ यह आरक्षक पिछले डेढ़ माह से ड्यूटी पर नहीं था। पूर्व में डेंगू से पीड़ित और बाद में पिता की मृत्यु के चलते अवकाश पर थे। लेकिन विभाग में अंदरूनी खींचतान के चलते उसे भी संलिप्त बताकर कार्रवाई में जुड़वाया गया है
इन पुलिसकर्मियों को लाइन में किया जमा
रतलाम एसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक पिपलौदा थाने के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक रवि कुमार, पिपलौदा थाने की ही सुखेड़ा चौकी पर पदस्थ आरक्षक होकम सिंह, अनिल सोलंकी और जावरा सिटी थाने के आरक्षक अंतिम चौहान, विवेक शर्मा को तत्काल प्रभाव से रिलीव करके पुलिस लाइन रतलाम भेज दिया है। वहीं रिप्लेसमेंट के तौर पर पुलिस लाइन में मौजूद आरक्षक पंकज डामोर, नरेंद्रकुमार चौरे को जावरा सिटी थाने और त्रिलोकसिंह राणावत, मनीष तावड़, सुनील डाबर की पदस्थापना पिपलौदा थाने में कर दी है। पुलिस लाइन रतलाम से ही प्रधान आरक्षक मोहित भूरिया को बाजना थाने भेजा है।