– ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में सैनिक मांगीलाल की मौके पर मौत, वाहन चालक फरार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिला मुख्यालय में मंगलवार देर रात सागोद रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मन्नत कार्यक्रम से लौट रहे दो होमगार्ड सैनिकों की बाइक की ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसा रतलाम शहर के सागोद रोड स्थित बाजना बस स्टैंड के पास हुआ।
मृतक सैनिक की पहचान मांगीलाल (40 वर्ष) पिता बालाराम निवासी राजश्वरी (होमगार्ड) कॉलोनी के रूप में हुई है। घायल सैनिक का नाम राजेश पिता सबरीराम खाती है। दोनों सैनिक अपने साथी मानसिंह के बेटे के मन्नत कार्यक्रम में बाजना के ठिकरिया गांव गए थे और लौटते समय हादसा हो गया। पुलिस जानकारी के अनुसार, बाइक मांगीलाल की थी, लेकिन उसे चला राजेश रहा था। मांगीलाल पीछे बैठे हुए थे। ई-रिक्शा की टक्कर के बाद उसका चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही डीडी नगर थाने से एसआई देवीलाल पाटीदार और एएसआई मुरली मकवाना मौके पर पहुंचे। दोनों को तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मांगीलाल को मृत घोषित कर दिया। घायल सैनिक राजेश का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। मृतक सिविल ड्रेस में था, जबकि घायल सैनिक वर्दी में था। पुलिस अब फरार ई-रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।