– सट्टे के मामले में 10 दिन पहले हुआ था विवाद, एसपी कुमार ने बनाई एसआईटी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के सरसी गांव में आलोट विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोमवार रात उनका शव सरसी-केरवासा रोड पर एक मिट्टी के ढेर के पास बाइक के साथ मिला। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। कन्हैयालाल के बेटे अजय धाकड़ ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि 10 दिन पहले गांव के दो आरोपियों शहजाद खान और विनोद खारोल के साथ रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी।

बता दें कि 23 जून 2025 को धाकड़ दो पक्षों के बीच सुलह कराने पहुंचे थे, तभी आरोपी शहजाद और विनोद से कहासुनी हो गई थी। शिकायत के अनुसार शहजाद ने उन्हें अपशब्द कहे और मारपीट शुरू कर दी थी। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। मारपीट के अगले ही दिन कन्हैयालाल धाकड़ ने रतलाम एसपी अमित कुमार से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा था। इसमें शहजाद खान पर गांव में ऑनलाइन सट्टा एप चलाने और अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने मामले की विस्तृत जांच की मांग भी की थी।
मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वॉड
मंगलवार को सरसी गांव में आलोट विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़ की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस टीम और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल पर पहुंची। एएसपी राकेश खाखा ने स्थल का निरीक्षण किया, वहीं एसपी अमित कुमार ने मामले की गहनता से जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर दी है।
एसआईटी जांच में जुटी, जल्द होगा खुलासा
एसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। SIT पूरी तत्परता से काम कर रही है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।


में,रि,भी जमीन है, जिसका, प्रक्रिया न्यायालय में चल रहा है उसकी बावजूद अशोक पंडित आलोट तहसील के विधायक चिंतामणिमालवी,,रवीश,यादव, मुन्नी र,ने, गुंडे-बदमाश,ला,कर,खड़ी,फसल में जूताई,कि,ओफरोडीग,कि,कारों, से, बोरवेल,को,बुरा, दीया,जीसे,हमें,टेस,पहुंची, पिछले 50या, उससे, अधिक,से, हमारा कब्जा,हम,भर, रहे है,तोजी,हम,भर, रहे है ,ईस्टाम, हमारे, पास, है,गवाह,खेत,जिसे, हमने, खरीदा है,,वो, भी, कहां, नहीं माने, फर्जी,रजीस्टी,कर,वाकर,हमें, परेशान कर रहे हैं, विडियो, है, हमारे पास,जूताई,करने का,9977990595कोल,,मि