रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम स्थित शिव नगर निवासी शातिर दुष्कर्मी 20 वर्षीय वसीम पिता यूसुफ खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना नाम छिपाकर खुद को “विक्की सिंह” बताया और 18 वर्षीय युवती से दोस्ती की। युवती ने एफआईआर में गंभीर आरोप लगाए हैं कि आरोपी ने बार-बार उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया बल्कि गर्भपात कराने और धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया।

पीड़िता ने बताया कि वह अक्टूबर 2024 में अपनी नानी के घर आई थी। इसी दौरान शिवनगर में किराने की दुकान पर सामान खरीदते वक्त आरोपी से मुलाकात हुई। आरोपी ने खुद को विक्की सिंह बताया और मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू की।23 मार्च 2025 को वसीम ने युवती को कॉल कर शिवनगर स्थित एक गोदाम पर बुलाया। वहां उसने जबरन दुष्कर्म किया और धमकाया कि अगर बात किसी को बताई तो जान से मार देगा। इसके बाद वह एक दिन छोड़कर युवती को बुलाता और संबंध बनाता रहा। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई।
सच का खुलासा और गर्भपात
जब युवती आरोपी के घर पहुंची तो उसकी बहन रोशनी ने बताया कि उसका नाम विक्की नहीं बल्कि वसीम खान है। रोशनी ने ही उसे चुप रहने के लिए कहा। बाद में आरोपी दवा लाया और उससे गर्भपात कराया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वसीम के साथ उसकी बहन रोशनी को भी आरोपी बनाया है।
धर्म परिवर्तन और मारपीट का आरोप
एफआईआर में लिखा है कि 3 जून 2025 को वसीम ने युवती को धमकाकर बुलाया और जंगल में ले जाकर कहा कि अब उसे उसके साथ रहना होगा, नमाज पढ़नी होगी और मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ेगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।
पुलिस की कार्रवाई
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने बताया कि वसीम खान पर दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, उसकी बहन रोशनी को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि सबूतों और जांच के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी। गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

