
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) स्थित अलकापुरी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के एक अड्डे का पर्दाफाश किया। Ratlam औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने एक मकान पर दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त दंपती को गिरफ्तार किया है। मौके से पश्चिम बंगाल की एक 21 वर्षीय युवती भी बरामद की गई है, जिसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया।
थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को अलकापुरी इलाके के एक मकान में अनैतिक देह व्यापार संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने एक युवक को ग्राहक बनाकर मकान पर भेजा। युवक को पूर्व में चिन्हित किए गए रुपए दिए गए, जिनके नंबर पुलिस ने नोट कर लिए थे।
ग्राहक बनते ही हुई पुष्टि
युवक ने मकान में पहुंचकर वहां मौजूद व्यक्ति को रुपए दिए और कुछ देर बैठने को कहा गया। देह व्यापार की गतिविधि की पुष्टि होते ही युवक ने तय संकेत के माध्यम से पुलिस को सूचना दी।
महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में दबिश
सूचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी रेखा चौधरी, थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी, सब इंस्पेक्टर ध्यानवीर सोलंकी, कॉन्स्टेबल पवन मेहता और महिला कॉन्स्टेबल टीना सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मकान पर दबिश दी।
घर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद
तलाशी के दौरान मकान के भीतर पति-पत्नी और एक युवती मौजूद मिली। दो अलग-अलग कमरों में बेड लगे हुए थे। बेड के नीचे से आपत्तिजनक पैकेट और अन्य सामग्री बरामद की गई।
दंपती चला रहा था देह व्यापार
पूछताछ में सामने आया कि मकान में रहने वाले अशोक कुमार आडवानी (48), पिता कमल कुमार आडवानी और उनकी पत्नी सविता आडवानी (41) देह व्यापार का संचालन कर रहे थे। आधार कार्ड जांच में उनका पता जवाहर नगर, डी ब्लॉक का पाया गया। पूर्व में दोनों टीआईटी रोड क्षेत्र में भी रह चुके हैं।
पश्चिम बंगाल से लाई गई युवती
मौके से मिली युवती की उम्र 21 वर्ष बताई गई है, जो हावड़ा ब्रिज, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) की निवासी है। वह पांच दिन पहले दिल्ली के रास्ते रतलाम आई थी।
बीएनएस की धारा में मामला दर्ज
Ratlam थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने दंपती समेत युवती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 143(4) के तहत अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


