रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
चित्र अपनी कहानी खुद बयान कर देता है। चित्रकार की यही कला होती है। एक अच्छा फोटोग्राफर वह होता है जिसके चित्र बगैर कुछ कहे भी बहुत कुछ कह दे।
यह बात रतलाम प्रेस क्लब उपाध्यक्ष द्वारा रोटरी क्लब रतलाम के सहयोग से विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित विश्व छायाचित्र प्रतियोगिता के स्वर्गीय रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है। प्रतियोगिता संयोजक राकेश पोरवाल ने कहा कि नगर की प्रतिभाओं ने इसमें हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान डीआरएम गुप्ता व क्लब उपाध्यक्ष पोरवाल ने प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम प्रतीक दलाल, द्वितीय कैलाश चंद्र वाघेला, तृतीय योगेश सोनावा व पुरुष वर्ग के नितेश वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन व आभार प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल ने किया।
