रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शोकाकुल परिवार का गम दूर करने और पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रतलाम के एक समाज ने अनूठे तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित करने का संकल्प लिया है। यह बीड़ा उठाया है रतलाम की चौबीसा ब्राह्मण समाज की युवा इकाई ने। युवा इकाई के सदस्यों ने मृतक परिवार के हाथों बिल्वपत्र का पौधा रोपने के साथ उसे सहजवाने की शुरुआत कर प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण से प्रेरित करना शुरू कर दिया है।
पिछले दिनों सैलाना रोड स्थित हादसे में विनोबानगर निवासी आनंद पांडेय की मौत के बाद चौबीसा ब्राह्मण समाज की युवाई इकाई ने श्रद्धांजलि के साथ पर्यावरण के प्रति सचेत करने का संदेश देना शुरू कर दिया है। युवा ईकाई के पर्यावरण सलाहकार पुष्कर द्विेदी ने वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा के दौरान बताया कि युवा इकाई के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया है कि अब वह शोकाकुल परिवार में बैठक के साथ सच्ची श्रद्धांजलि शोकाकुल परिवार के निवास के समीप बगीचे या रिक्त भूमि पर पौधा रौंपकर देंगे। इसकी शुरुआत विनोबानगर स्थित स्व. आनंद पांडेय के निवास पर पहुंचकर की गई। शोकाकुल परिवार के हाथों रिक्त भूमि पर बिल्वपत्र का पौधा रौंपने के साथ उसे सहजने की जिम्मेदारी मृतक परिवार को सौंपी जाएगी।
यह लोग थे प्रमुख रूप से मौजूद
विनोबा नगर में बिल्वपत्र का पौधा रोप स्व. पांडेय को दी सच्ची श्रद्धांजलि के दौरान युवा इकाई सचिव कपिल वत्स, उपाध्यक्ष मेघा श्रोत्रिय, जितेंद्र हाड़ा, कोषाध्यक्ष विश्वदीप पाठक, कुलदीप जोशी, गगन पाठक आदि प्रमुख से मौजूद थे। इस दौरान सदस्य आदित्य श्रोत्रिय ने इकाई को पौधारोपण उपयोगी संसाधन भी भेंट किए गए।