रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रंजिश में घर में घुसकर चाकू से हमला और रंगदारी दिखाने के 2 अलग-अलग मामलों में फरार चल रहा 3 हजार रुपए के इनामी बदमाश को स्टेशन रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर गुजरात के दाहोद में फरारी काट रहे बदमाश को रविवार दोपहर ऊकाला रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर बदमाश ने भागने की कोशिश भी की।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने बताया कि रविवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली की इनामी आरोपी शादाब उर्फ छोटू (25) पिता जमील पठान गुजरात से रतलाम आया हुआ है। सहायक उपनिरीक्षक आईएम खान के साथ पुलिस दल को दबिश के लिए रवाना किया। दबिश के दौरान आरोपी शादाब ने चकमा देकर भागने की कोशिश भी की थी। आरोपी शादाब ने 7 सितंबर 2021 की रात करीब 10.30 बजे जूनीकलालसेरी क्षेत्र में एक घर में घुसकर फरियादी जब्बार खान पर चाकू से हमला किया था। उक्त वारदात से करीब एक घंटे पूर्व आरोपी शादाब ने उसी क्षेत्र में निवासी आरिफ पठान के साथ विवाद कर मारपीट को अंजाम दिया था। दोनों वारदातों के बाद तत्कालीन एसपी गौरव तिवारी ने गुजरात फरार हो चुके आरोपी शादाब की गिरफ्तारी के लिए 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। रविवार को आरोपी शादाब की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। पुलिस के अनुसार शातिर बदमाश शादाब फरारी के दौरान बीच-बीच में रतलाम आता था और स्थानीय लोगों को डरता और धमकाता था। पुलिस के पहुंचने से पहले वह भाग जाता था।