भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई : विधायक की चैतन्यता के बाद भी प्रशासन बेअसर, धोलावड़ रोड पर मुहिम जारी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मुहिम लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी बदस्तूर जारी रही। धोलावड़ रोड पर आशीर्वाद डेवलपर्स की अवैध कॉलोनी में कार्रवाई के दौरान शहरवासियों में चर्चा बनी रही की शहर विधायक की चैतन्यता के बावजूद प्रशासन बेअसर है। मालूम हो कि शुक्रवार शाम को शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने अवैध कॉलोनी के खिलाफ शुरू मुहिम को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया से भेंट कर उन्हें अनावश्यक तोडफ़ोड़ के पहले नियमितिकरण एवं कम्पाउंडिंग के माध्यम से अवैध कॉलोनाइजरों को एक अवसर देने की बात कही थी। चर्चा उपरांत शनिवार को शुरू हुई नए सिरे से मुहिम से स्पष्ट हो गया कि प्रशासन अब बैकफूट पर नहीं जाएगा।
शनिवार सुबह 11 बजे धोलावड़ रोड स्थित आशीर्वाद डेवलपर्स की भूमि सर्वे नंबर 773/3, 775/4, 776/1 एवं 777/2 के स्वामी पंकज पिता समीरलाल बर्डिया, सुमित पिता बंशीलाल गांधी, राजेश पिता बाबूलाल कटकानी एवं अरुण पिता विजेंद्रकुमार पितलिया द्वारा काटी अवैध कॉलोनी की 200 मीटर लंबी एवं 8 मीटर चौड़ी सीमेंट कांक्रीट सडक़ के अलावा बाउंड्रीवॉल पोकलेन मशीन से तोड़ी गई। दो पोकलेन मशीनों के साथ कार्रवाई करने पहुंचे उपयंत्री राजेश पाटीदार, मनीष तिवारी एवं ब्रजेश कुशवाह के अलावा मौके पर कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा। वंदेमातरम् न्यूज की खबर का असर यह रहा कि धोलावड़ रोड पर कार्रवाई से पूर्व ही पुलिस बल मुस्तैद नजर आया। आमजन में चर्चा यह है कि जिला प्रशासन की सूची में अभी शेष एक दर्जन अवैध कॉलोनियों के नाम शामिल है। इन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई से पहले सत्ताधारी पार्टी के विधायक के हस्तक्षेप का असर नजर आएगा या फिर प्रशासन शेष सभी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ समानरुप से कार्रवाई पूरी करेगा?

Related articles

जनता दरबार : ग्राम बिरमावल में विधायक और कलेक्टर ने सुनी समस्या, अधिकारियों को दिए निर्देश

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के ग्राम बिरमावल में जनता दरबार लगाकर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने समस्या सुनी।...

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...
error: Content is protected by VandeMatram News