रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नगर निगम में ढाई वर्ष बाद निर्वाचित होकर पहुंचे क्षेत्रीय पार्षद अब वार्डों की समस्याओं को लेकर आगे आने लगे हैं। सडक़, पानी और बिजली सहित वार्डों में कचरा वाहन समय पर नहीं पहुंचने को लेकर वार्ड नंबर-26 की पार्षद उमा रामचंद डोई ने प्रभारी निगमायुक्त अभिषेक गेहलोत से भेंट की। वार्ड से संंबंधित चार पत्रों की शिकायत सौंपते हुए तत्काल समस्या को हल करने की मांग भी की।

वार्ड नंबर-26 की पार्षद उमा रामचंद डोई ने प्रभारी आयुक्त गेहलोत को रत्नेश्वर रोड़ क्षेत्र के गली नंबर-1 से गली नंबर-5 तक की बेहाल सडक़ों पर सीमेंट कांक्रीट कराने सहित अधिकांश विद्युत पोलों पर बंद स्ट्रीट लाइट तत्काल प्रभाव से सुधरवाने की मांग की। इसके अलावा रत्नेश्वर रोड स्थित गली नंबर-1 और देवनारायण मंदिर के समीप सार्वजनिक ट्यूबवेल को जल्द से जल्द सुधरवाकर क्षेत्रीय लोगों को जलसंकट से उबारने के लिए पत्र सौंपा। इस दौरान पार्षद उमा रामचंद डोई ने नवकार रेसीडेंसी में पाइप लाइन बिछाने की भी मांग की, जिससे नवकार रेसीडेंसी में निवासरत परिवारों को जलसंकट से छुटकारा मिल सके। प्रभारी निगमायुक्त गेहलोत ने पार्षद द्वारा सौंपे पत्रों के आधार पर समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।