पलसोड़ा सरपंच के खिलाफ अवैध खनन और भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने की शिकायत

0
124

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले की ग्राम पंचायत पलसोड़ा के सरपंच की दबंगाई के खिलाफ ग्रामीण सड़क पर उतर आए है।ग्रामीणों ने सरपंच एवं उसके पुत्र पर पंचायत में भ्रष्टाचार करने, ग्राम की शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा करने और अवैध खनन करने का आरोप लगाया है। सरपंच के खिलाफ कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
शुक्रवार को ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे और सरपंच कैलाशचंद्र राठौड की शिकायत करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच ने अपने पद पर रहते हुए कई भ्रष्टाचार किए है, शासन से प्राप्त राशि का उपयोग अपने व अपने परिवार के सदस्यों को दिया जाकर ग्रामीणों के हित में कोई कार्य नही किया। वही ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर उन्हे डराया धमकाया जाता है। साथ ही फर्जी जॉब कार्ड बनाकर अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाया है। सरपंच द्वारा पंचायत में कई घोटाले किए गए है, जिनकी जांच की जाए तो बड़े स्तर पर फर्जीवाडा सामने आ सकता है। ज्ञापन में बताया कि सरपंच द्वारा पंचायत की शासकीय भूमि व भूखण्डों पर कब्जा कर रखा है जिसकी जांच की जाए, साथ ही सरपंच और उसके बेटे द्वारा पंचायत और आसपास अवैध रुप से खनन किया जाता है, खनिज विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन को दिया गया। इस दौरान कचरू राठौड़, श्याम व्यास, सत्यनारायण आदि उपस्थित रहे।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here