और बन गया फर्जी पट्टा : सचिव व रोजगार सहायक भी देख कर रह गए दंग, थाने में हुई शिकायत, जाने किस ग्राम पंचायत का है मामला

0
1726

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिला मुख्यालय के समीपस्थ रतलाम जनपद की ग्राम पंचायत बंजली में एक महिला के नाम से फर्जी पट्टा प्रमाणपत्र सामने आया है। फर्जी पट्टा प्रमाणपत्र पर ग्राम पंचायत सचिव व सहायक सचिव के हस्ताक्षर है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि ग्राम पंचायत से जमीन का यह पट्टा जारी हीं नहीं हुआ। मामले की लिखित में शिकायत थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी को की है।

IMG 20221223 WA0454
फर्जी जारी पट्टा।

बंजली ग्राम पंचायत सचिव भूपेंद्रसिंह राठौर एवं सहायक सचिव लोकेश जाट ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि कार्यालय के नाम से फर्जी पट्टा प्रमाण पत्र जारी हुआ है। फर्जी प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी उन्हें प्राप्त हुई है। फर्जी पट्टे में संगीता पति शैलेंद्रकुमार चौपड़ा जाति जैन जैन निवासी रतलाम (बंजली) के नाम पर एक पट्टा प्रमाण-पत्र बना हुआ है। फर्जी पट्टे प्रमाण-पत्र में शातिर अज्ञात आरोपी ने ग्राम पंचायत कार्यालय की फर्जी सील लगाई है। इतना ही नहीं उक्त फर्जी प्रमाण-पत्र में ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए। जबकि उपरोक्त नाम से कोई पट्टा ग्राम पंचायत बंजली कार्यालय के रिकॉर्ड से अब तक जारी नहीं हुआ है। थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने मामले की गंभीरता पर शिकायतकर्ताओं को जल्द से जल्द जांच पूरी कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


सर्वे नंबर 16 का बताया गया पट्टा
फर्जी प्रमाणपत्र में बकायदा 12 अगस्त 2020 में ग्राम पंचायत के ठहराव प्रस्ताव में पारित होने की दिनांक अंकित है। इसके अलावा 14 मार्च 2021 में जारी होने की तारीख है। फर्जी पट्टे में नंदलई रोड स्थित सर्वेे नंबर 16 की तरफ होने की जानकारी दी गई है। जो कि पूरी तरह से फर्जी है। पुलिस थाने के अलावा जिला पंचायत सीईओ व जनपद सीईओ को भी इस बारे में लिखित में आवेदन देकर अवगत कराया है। 

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here