28.5 C
Ratlām
Saturday, July 27, 2024

चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन ने बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त 128 मैधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 128 मैधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया। सभी विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप टाईटन सोनाटा रिस्ट वॉच, नकद राशि एवं शील्ड प्रदान किए गए।
समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं नगरीय प्रशासन तथा आवास मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य एवं अधोसंरचना विकास सभी क्षेत्रों में कार्य करना अच्छे जनप्रतिनिधि की निशानी है। सर्वांगीण विकास की भावना जिसमें होती है वह श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि होता है। रतलाम के विधायक चेतन्य काश्यप ऐसे ही जनप्रतिनिधि है, आमजन को उनका साथ हमेशा देना चाहिए।
प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने की। प्रभारी मंत्री भदौरिया ने कहा कि चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन वर्ष 2014 से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है। हर वर्ष दो से ढाई हजार विद्यार्थी सम्मानित होते हैं लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सीमित संख्या में विद्यार्थी सम्मानित किए जा रहे हैं। विधायक काश्यप से इतने परिवारों को वे जोड़कर रखने का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह परिवार ही उनका परिवार है। जिस जन प्रतिनिधि में ऐसे भाव हो उसके नेतृत्व में क्षेत्र की तरक्की की कोई रोक नहीं सकता।
शहर विकास को मिलेगी गति
विधायक काश्यप ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह विकास की अवधारणा का ही बिंदू है जिससे प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। शहर में भौतिक विकास के साथ आमजन का समग्र विकास भी जरूरी है। महात्मा गांधी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अंतिम व्यक्ति के विकास की बात कही है और इसी भावना से चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन ने अंहिसा ग्राम की स्थापना की थी, क्योंकि आवासीय वातावरण बदलता है तो विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारी धरोहर है इसलिए फाउण्डेशन ने समग्र विकास की धारणा से शहर में कुपोषण मुक्त रतलाम अभियान चलाया है। खेल अनुशासन सिखाते हैं इसलिए खेल चेतना मेले का आयोजन भी फाउण्डेशन कर रहा है। प्रतिभा सम्मान का आयोजन बच्चों को मंच देने का प्रयास है ताकि उनके जीवन में विश्वास पैदा हो और वे परिवार एवं शहर का नाम रौशन कर सके। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने औद्योगिक क्षेत्र को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का आश्वासन दिया है इससे शहर के समग्र विकास को निश्चित गति मिलेगी।
इन्होंने भी किया संबोधित
ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, पूर्व विधायक व सांसद प्रतिनिधि संगीता चारेल, सांई श्री इंटरनेशनल एकेडमी की संचालक श्वेता वेन्च्युरकर ने भी संबोधित किया। जैन विद्या निकेतन की मेधावी छात्रा शीतल तिवारी ने भी विचार रखे। अतिथियों का स्वागत फाउण्डेशन अध्यक्ष काश्यप एवं आयोजन समिति के सलाहकार शैलेन्द्र डागा, निर्मल लुनिया, सदस्य महेन्द्र नाहर, सोना शर्मा, मुकेश सोनी, मनीषा शर्मा, आनंद जैन ने किया। समारोह का संचालन अब्दुल सलाम खोकर द्वारा किया गया। 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network