महेश्वर/ठीकरी, वंदेमातरम् न्यूज।
आज़ादी के स्वराज अमृत महोत्सव व 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय संस्कार एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ आयोजन किये गए।
कार्यक्रम की शुरूआत में पुणे में कार्यरत युवा इंजीनयर प्रितेश गोड़से द्वारा भारत माता की पूजा व माल्यापर्ण किया गया। जिसके बाद सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया ।
सांस्कृतिक समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित समूह गीत, नृत्य, काव्यपाठ, वाद्ययंत्र, मानव पिरामिड की प्रस्तुति दी।
प्राचार्य अश्विन त्रिवेदी ने 1947 में आजादी की पूर्व रात्रि व आजादी के प्रथम दिन को विद्यार्थियों के सामने रखा। विद्यालय की हेड गर्ल निशिता मंडलोई ने स्वागत उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन डॉ. रवि मित्तल, निदेशक शरद अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती श्वेता अग्रवाल, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती आदिलक्ष्मी रेड्डी व सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित था।


