रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम में अब राहगीर सुरक्षित नहीं है। रतलाम के माही नदी का क्षेत्र हो या मलेनी नदी का फोरलेन और एटलेन सभी जगह बदमाशों द्वारा पथराव कर लूट की कोशिश जारी है। बीती रात बदमाशों ने रतलाम ग्रामीण के पूर्व भाजपा विधायक दिलीप मकवाना के वाहन पर एटलेन पर पथराव किया। पूर्व विधायक जिस तरफ बैठे थे उसी तरफ बड़ा पत्थर उनके वाहन के कांच पर आकर लगा। कांच टूटने से वाहन के अंदर तक कांच के टूकड़े गिरे। वाहन चालक सूझ-बुझ से पूर्व विधायक मकवाना को सुरक्षित लेकर औद्योगिक थाने लेकर पहुंचा। इस दौरान पूर्व विधायक मकवाना ने चिंता जाहिर करते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की।
पूर्व विधायक मकवाना झाबुआ के मेघनगर से दौरा कर स्कार्पियों वाहन क्रमांक एमपी- 09 जेडडी-6000 में सवार होकर रतलाम आ रहे थे। वाहन रावटी के समीप माही नदी के पास एटलेन से गुजर रहा था। तभी एक बड़ा पत्थर उनके वाहन की तरफ आकर लगा। अचानक पथराव के कारण वह भी सहम गए। ड्रायवर ने गाड़ी नहीं रोकी और सीधे रतलाम थाना औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे। थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा को घटना के संबंध में जानकारी दी। पूर्व विधायक के साथ उनके निजी पीएसओ गनमैन विजयसिंह सिसोदिया, चालक बबलू गुर्जर थे। पथराव की जानकारी मिलते ही उनके समर्थक भी थाने पहुंच गए थे। थाना प्रभारी वर्मा ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि पूर्व विधायक के ड्रायवर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया है। घटनाक्रम रावटी थाना क्षेत्र में हुआ है, इसलिए जांच के लिए आवेदन संबंधित थाने को भेजा जा रहा है।
पथराव होना गंभीर मामला होकर है चिंता का विषय
पूर्व विधायक मकवाना ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि वह मेघनगर गए थे। वाहन में वह जिस तरफ बैथे थे, उसी तरफ बड़ा पत्थर आकर गिरा। चालक को गाड़ी नहीं रोकने दी। पथराव होना गंभीर मामला होकर चिंता का विषय है। जनप्रतिनिधि के वाहन पर पत्थरबाजी होती है तो आमजन भी परेशान होंगे। जिला और पुलिस प्रशासन के अलावा एटलेन कंपनी को इस घटना के बाद सुरक्षा बढ़ाई जाना चाहिए। इससे घटना की पुनरावृत्ति पर अंकुश लगेगा।
रतलाम जिले में लगातार वाहनों को बना रहे निशाना
रतलाम में वाहनों पर पथराव की घटना लगातार हो रही है। चार दिन पूर्व रविवार-सोमवार की रात नामली व हसनपालिया के बीच रतलाम-जावरा फोरलेन पर वाहनों पर पथराव हुआ था। घटना नयागांव-लेबड़ फोरलेन पर नामली व हसनपालिया के बीच से गुजर रहे एटलेन एक्सप्रेस सर्कल के पास मलेनी नदी टर्न पर हुई थी। बदमाशों ने बस सहित कारों पर पथराव किया था। वाहनों के कांच तक टूट गए थे। वाहन चालकों ने अपने वाहन सीधे नामली पुलिस थाना लाकर रोके थे। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। बाद में नामली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। लेकिन पूर्व की घटनाओं की तरह इसमें भी पुलिस ने कारवाई में औपचारिकता भर निभाई है।