रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम धराड़ में मंगलवार को सांसद गुमानसिंह डामोर और ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के काफिले का घेराव कर प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार जयस नेताओं को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय में पेश करने से पूर्व कोर्ट परिसर सहित आम रास्ते पर पुलिस ने ऐहतियात बतौर नाकाबंदी कर हाईअलर्ट जारी कर दिया है। संभावना है कि जयस के सभी गिरफ्तार नेताओं को दोपहर 3 बजे तक न्यायालय में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पेश किया जाएगा।
बता दें कि भगवान बिरसा मूंडा की जयंती पर कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे सांसद गुमानसिंह डामोर और ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के काफिले को रोककर जयस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में घेराव किया था। इस दौरान कलेक्टर के गार्ड को चोट पहुंचने के अलावा काफी धक्का-मुक्की भी सहना पड़ी थी। मामले में बिलपांक पुलिस ने 19 नामजद और 50 से अधिक जयस कार्यकर्ताओं के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जयस नेताओं की गिरफ्तारी शुरू की थी। देर रात तक पुलिस ने जयस प्रदेश संरक्षक डॉ. अभय ओहरी, डॉ. आनंद राय, विमलेश खराड़ी, अनिल निनामा एवं गोपाल को गिरफ्तार किया था। सभी गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को भारी सुरक्षा बल के बीच न्यायालय में पेश करने से पूर्व सुबह से न्यायालय परिसर के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।
एसपी तिवारी ने मौके का किया निरीक्षण
सांसद और विधायक के काफिले का घेराव करने के आरोप में गिरफ्तार जयस नेताओं को न्यायालय में पेश करने से पूर्व कोर्ट परिसर का एसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर मुस्तैदी को जांचा। इस दौरान जगह-जगह बेरीकेड्स लगाने के अलावा विभिन्न एजेंसियों को अलर्ट जारी किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जयस संगठन की गतिविधियों की सूचनाएं जुटाने के साथ पूरे मामले पर नजरे जमाए हुए हैं।