26.8 C
Ratlām
Saturday, July 27, 2024

बिगड़े बोल : भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का मतदाताओं को धमकाते हुए वीडियो वायरल, सीएम ने दिन में मांगा था आशीर्वाद, महापौर प्रत्याशी ने रात में फेरा पानी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम में भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का मतदाताओं को धमकाते हुए वीडियो ने सोशल मीडिया पर छाने के साथ ही पार्टी की मुश्किलें भी बढ़ा दी। वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल जनसंपर्क के दौरान रहवासियों की समस्या सुनने के बजाए पार्षद प्रत्याशी को निर्देश देकर मतदाताओं को धमकाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पटेल यह कहते नजर आ रहे हैं कि जिन-जिन मकानों पर कांग्रेस के झंडे लगे हैं उनके फोटो खींचो और सारी सुविधाएं छिन लो। कोई फर्क नहीं पड़ता 5-10 घर वोट नहीं दे तो।

देखे वीडियो : भाजपा प्रत्याशी पटेल धमकी देते हुए!


नगरीय निकाय चुनाव-2022 के मतदान से ठीक दो दिन पूर्व रविवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने भाजपा के प्रत्याशी को चुनने के निर्णय पर सवाल खड़े कर दिए। बताया जा रहा है कि शनिवार को रतलाम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के रोड शो में पार्टी के अनुमान और उम्मीद से भीड़ कम होने पर भाजपा महापौर प्रत्याशी पटेल की बौखलाहट वार्ड नंबर-1 में पार्षद प्रत्याशी कुंती प्रवीण दीक्षित के साथ जनसपंर्क के दौरान जगजाहिर हो गई। वार्ड-1 स्थित शिवनगर में गरीब बस्ती में जनसंपर्क के दौरान भाजपा के महापौर प्रत्याशी पटेल पीएम आवास मकानों पर कांग्रेस के झंडे देखकर भडक़ गए। मतदाताओं को धमकाते हुए महापौर प्रत्याशी पटेल वीडियो में बोलते नजर आ रहे हैें कि जितने भी घर पर झंडे दिख रहे हैं पार्षद जी आप से कह रहा हूं सभी के फोटो खिंचो और सुविधाएं छिनवाओ। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि 5-10 घर वोट नहीं दे तो…। सीएम के रोड शो के चंद घंटे बाद भाजपा महापौर प्रत्याशी पटेल के वीडियो ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वंदेमातरम् न्यूज ने मुद्दे पर भाजपा प्रत्याशी पटेल से चर्चा की। पटेल ने बताया कि वीडियो एडिट किया है और हम इसकी जांच कराएंगे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network