24.5 C
Ratlām
Saturday, July 27, 2024

एक साथ तीन जन्में : रतलाम के शासकीय अस्पताल में महिला ने एक साथ तीन बालक को दिया जन्म

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय पर महिला ने एक साथ तीन बालकों को जन्म दिया है। वहीं, महिला को एक दो वर्षीय बालिका पूर्व से है। डॉक्टरों ने बताया कि मां और तीनों बच्चे सभी स्वस्थ हैं और उन्हें एसएनसीयू में भर्ती कर विशेष देखभाल की जा रही है।
रतलाम के होमगार्ड कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय पुष्पा पति कांतिलाल ने एमसीएच (मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई) में तीन बालकों को सामान्य प्रसव प्रक्रिया से जन्म दिया। प्रसूता का यह दूसरा प्रसव था। स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. ममता शर्मा एवं डॉ. प्रीति रायकवार ने बताया कि गर्भवती पुष्पा को 8 अगस्त को परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया था।

इंचार्ज नर्स अनीता बैरवा ने बताया कि शनिवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर पुष्पा को ऑपरेशन थियेटर में लाया गया। सोनोग्राफी रिपोर्ट के मुताबिक महिला की हालत ठीक नहीं थी। विशेषज्ञों की मौजूदगी में पहला प्रसव 9.49 मिनिट पर हुआ, दूसरा प्रसव 10.4 मिनिट एवं तीसरा प्रसव 10.8 मिनिट पर कराया गया। नवजात बालकों का वजन क्रमश: 2.6 किलो, 1.8 किलो एवं 1.8 किलो है। मामला सामने आने के बाद स्टॉफ एवं हॉस्पिटल में मौजूद लोग हैरत में पड़ गए। स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा ने बताया कि जच्चा और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। प्रसव सामान्य और सफल रहने से डॉक्टरों सहित स्टॉफ को हौंसला बढ़ा है। बच्चों के पिता कांतिलाल ने बताया कि वह खेती का काम करते हैं। तीन बेटों के जन्म से माता-पिता और परिवार काफी खुश है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network