राष्ट्रीय शिक्षा नीति : पाठ्यक्रम में बदलाव करने वाला मध्यप्रदेश बना प्रथम राज्य

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2021-22 से स्नातक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बदलाव किए जा रहे है। यह बदलाव शिक्षा सत्र 2021- 22 से स्नातक प्रथम वर्ष के लिए लागू होंगे। बदलाव करने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश प्रथम राज्य होगा।
इस बदलाव के फलस्वरूप पारंपरिक स्नातक पाठ्यक्रम पूर्वानुसार 3 वर्षों का ही होगा किन्तु स्नातकोत्तर अध्ययन के लिये 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम करना होगा। चतुर्थ वर्ष में विद्यार्थी चयनित विषय में शोध प्रविधि तथा लघु शोध प्रबन्ध का अधययन करेंगे। स्नातक पाठ्यक्रम में बहुनिकासी (multiple exit) का विकल्प है अर्थात प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने के पश्चात स्नातक सर्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष के बाद स्नातक डिप्लोमा, तृतीय वर्ष के बाद स्नातक उपाधि व चतुर्थ वर्ष के बाद स्नातक(ऑनर्स/शोध) उपाधि की पात्रता होगी। 
दूसरा महत्वपूर्ण बदलाव अकादमिक संरचना में किया गया है। इसके अनुसार विद्यार्थी हायर सेकेन्डरी के विषय समूह के आधार पर पात्रतानुसार एक मुख्य(major) विषय, एक गौण (minor) विषय और किसी भी संकाय से एक वैकल्पिक(elective) विषय का चयन कर सकेगा।इसके लिए किसी भी संकाय के विद्यार्थी को कला, विज्ञान व वाणिज्य के विषयों के अतिरिक्त अन्य संकाय जिसमें एनएसएस, एनसीसी व शारीरिक शिक्षा के विषय है का विकल्प उपलब्ध होगा। एनएसएस, एनसीसी व शारीरिक शिक्षा के विषय महाविद्यालयों की  एनएसएस, एनसीसी व शारीरिक शिक्षा की इकाई से अलग होंगे। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी को एक व्यावसायिक विषय व फील्ड प्रोजेक्ट/ इंटर्नशीप/अप्रेन्टिसशीप/सामुदायिक कार्य में से एक का चयन करना होगा। आधार पाठ्यक्रम सभी विद्यार्थियों के लिये अनिवार्य होगा।
अकादमिक संरचना क्रेडिट आधारित
सम्पूर्ण अकादमिक संरचना क्रेडिट आधारित होगी। क्रेडिट पाठ्यक्रम की अवधि के मापन की इकाई है जो प्रति सप्ताह अध्यापन के घण्टे को मापती है। प्रथम वर्ष में विद्यार्थी को मुख्य विषय के लिए 12 क्रेडिट, गौण व वैकल्पिक विषय के लिए 6-6 क्रेडिट, वैकल्पिक व फील्ड प्रोजेक्ट/इंटर्नशीप/अप्रेन्टिसशीप/सामुदायिक कार्य के लिये 4-4 क्रेडिट व आधार पाठ्यक्रम के लिए 8 क्रेडिट का अध्ययन करना होगा। इस प्रकार प्रत्येक वर्ष के लिए कुल 40 क्रेडिट अध्ययन करना होगा।  
इस तरह होगी प्रवेश प्रक्रिया
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने बताया सत्र 2021-22 के लिए महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत  विद्यार्थी को ई-प्रवेश पोर्टल से आवंटन होने के बाद उसे ऑनलाइन विषय चयन कर प्रवेश लेना है। उसे सर्वप्रथम आवंटित विषय समूह में से किसी एक विषय को मुख्य विषय के रूप में चयन करना होगा। इसके बाद शेष रहे दो विषयों में से किसी एक विषय को गौण विषय के रूप में चयन करना होगा। विद्यार्थी को वैकल्पिक विषय चुनने के लिए समूह में शेष रहे तीसरे विषय के साथ अन्य संकाय के विषय भी विकल्प के रूप में उपलब्ध होंगे। विद्यार्थी को इनमें से एक  वैकल्पिक विषय का चयन करना होगा। इसके पश्चात व्यावसायिक विषय का चयन व उसके बाद फील्ड प्रोजेक्ट /इंटर्नशीप/अप्रेन्टिसशीप/सामुदायिक कार्य में से एक का चयन करना होगा। अन्त में प्रवेश शुल्क 1 हजार रुपए जमा करने पर प्रवेश होगा।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News