18.7 C
Ratlām
Thursday, December 5, 2024

बाल पथ संचलन : कदमताल करते हुए बाल स्वयंसेवकों ने दिया अनुशासन का संदेश

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विजयादशमी उत्सव के निमित्त रतलाम नगर के चारों भाग में रविवार को बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकला। संघ की गणवेश पहन अनुशासन का पालन करते हुए नोनिहालों ने अपने अपने क्षेत्र की सड़कों पर कदमताल की।

बाल पथ संचलन में उनके पालको के साथ-साथ नगर के आमजन भी देखने के लिए उपस्थित रहे। संचलन के पहले देशभक्ति, राष्ट्र प्रेम से परिपूर्ण बौद्धिक हुआ। प्रार्थना के पश्चात संचलन आरंभ हुआ।

IMG 20221002 WA0436

विक्रम भाग में भाग सहकार्यवाह विकल्प सांखला का बौद्धिक रहा। मनीष रावल नगर व्यवस्था प्रमुख मंचासीन रहे। हनुमान भाग में नगर कार्यवाह मनीष सोनी का बौद्धिक रहा।भाग के बाल कार्य प्रमुख ध्रुव बोहरा मंचासीन रहे। प्रताप भाग में नगर शारीरिक प्रमुख योगेन्द्र मंडलोई का बौद्धिक रहा। लघु उद्योग भारती जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश अवतानी एवं भाग के बाल कार्य प्रमुख तनिष्क शर्मा मंचासीन रहे। अंबेडकर भाग में नगर सहकार्यवाह किशन माहेश्वरी का बौद्धिक रहा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network