रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
गत दिनों रतलाम आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का बंजली ग्रामवासियों द्वारा 21 किलो हार की माला से स्वागत किया। सीएम को समस्याओं के निराकरण का ज्ञापन भी सौपा गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत बंजली प्रधान (सरपंच) तारा जाट, सचिव भूपेंद्र सिंह राठौर, ग्राम पंचायत अंत्योदय समिति अध्यक्ष विलमसिंह सिसोदिया, सहायक सचिव लोकेश जाट, ग्रामवासी रघु जाट, भुरालाल, गणपत लाल, युवराज सिंह, पंड्या मेडम, जमील खान, गोपाल, अर्जुन, जमील खान पठान आदि मौजूद रहें।