रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की सौगात से ग्रामीणों को समस्या से छुटकारा मिलता नजर आ रहा है।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा रतलाम ग्रामीण विधानसभा में विकास कार्यों के लिए खोले खजाने के बाद अब प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। इसी कड़ी में ग्राम घटवास में बैराज, गुणावद में उपस्वास्थ्य केंद्र तो ढिकवा में बनेगी सीमेंट कांक्रीट सड़क जल्द तैयार होगी। उक्त बात ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने भूमिपूजन के दौरान कही।
विधायक मकवाना ने बताया कि रतलाम ग्रामीण में विकास कार्यों की सौगात में तीन और नए काम जुड़ गए हैं। इनमें मुख्य रूप से ग्राम घटवास में 3.57 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बैराज का निर्माण होगा। इसके अलावा ग्राम गुणावद में 49.14 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र और ग्राम ढिकवा में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड के निर्माण कार्य का भी बुधवार को भूमि पूजन किया। इस अवसर पर दिनेश व्यास, जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई, शंभूलाल चंद्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी, सरपंच छाया राणा, उपसरपंच संजय जाट, सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्रसिंह तोमर, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जाट, मंडल अध्यक्ष आनंदीलाल राठौड़, मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर आदि मौजूद थे।