रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
अवैध कॉलोनियों के साथ ही जिला प्रशासन ने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर मुहिम शुरू कर दी। रविवार को सैलाना रोड स्थित तिरुपति नगर के बाहरी क्षेत्र स्थित 35 हजार स्क्वेयर फीट जमीन से अतिक्रमण हटाकर अपने कब्जे में लिया। जानकारों के अनुसार यह जमीन करीब 3 दशक पूर्व कर्मचारी सहकारी समिति को सौंपी गई थी। सूत्रों की मानें तो इस जमीन को समिति के कुछ पदाधिकारियों द्वारा नियम विपरीत करोड़ो की जमीन को विक्रय कर दिया था। समिति के अन्य सदस्यों की पूर्व में शिकायत के बाद मामले को तत्कालीन अधिकारियों द्वारा दबा दिया गया था। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के समक्ष मामला संज्ञान में आने पर रविवार एसडीएम अभिषेक गहलोत, सीएसपी हेमंत चौहान एवं तहसीलदार गोपाल सोनी सहित नगर निगम उपयंत्री मनीष तिवारी और दिशा निजामपुर के नेतृत्व में सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू की गई। जो दोपहर 2 बजे बाद भी जारी रही।

मार्बल विक्रेता को कुछ समय के लिए मिली छूट
सैलाना रोड स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की कार्रवाई में सवाल भी खड़ा हुआ है। एक मार्बल विक्रेता की दुकान पर आकर कुछ समय के लिए कार्रवाई रुकी रही। अधिकारी उक्त कब्जे पर विद्युत मीटर हटाने के बाद कार्रवाई की बात कहते रहे, वहीं दूसरी और अवैध जमीन पर निर्मित शैड से विद्युत मीटर हटने के समय तक जमीन पर रखे लाखों रुपए का मार्बल विक्रेता उठवाता। इससे इस कार्रवाई के दौरान राहगीर सहित स्थानीय रहवासियों में चर्चा बनी रही की एक तरफ गरीबों के छोटे-मोटे अवैध निर्माण तत्काल तोड़ दिए गए, वहीं दूसरी तरफ मार्बल विक्रेता को मीटर विद्युत मीटर हटाने के बाद कार्रवाई से सामान हटाने का मौका दिया गया।