रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सरस्वती शिशु मंदिर में तीन दिवसीय क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में दांव-पेंच का दौर जारी है। स्पर्धा के लिए करीब 200 से अधिक पहलवान ने हिस्सा लिया है। शुभारंभ भारतीय जीवन बीमा के शाखा प्रबंधक पुनीत जलान्द्र के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय पहलवान व दंगल फ़िल्म में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले बलवंत भाटी ने की।
क्षेत्रस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि जलान्द्र ने कहा कि संघर्षों से बाहर निकल कर जीत हासिल करना जीवन का सार है। इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। खेल में यही जज्बा मुसीबत से बाहर निकालेगा। अध्यक्षता कर रहे भाटी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना हो तो पहले दिशा तय करें और अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करें। प्रान्तीय कोषाध्यक्ष व शारदा प्रकाशन के अध्यक्ष गोपाल काकानी ने कहा कि कुश्ती में विद्यालय से लेकर प्रांत तक चुनौतियों का सामना करते हुए आप आए हैं अब क्षेत्र के बाद अखिल भारती में विजयी होने के बाद SGFI के विजेता कहलायेंगे। प्रांतीय खेल संयोजक व खंडवा विभाग के विभाग समन्वयक सत्यनारायण लववंशी भी मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन व दीप प्रज्वलन कर किया । अतिथि परिचय सरस्वती शिशु शिक्षा समिति के सचिव शैलेंद्र सुरेका ने दिया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य भगवानसिंह ठाकुर व पाली प्रमुख राजेंद्र सिंह बिष्ट ने किया। विद्या भारती के क्षेत्रीय महाकौशल, छत्तीसगढ़, मध्य भारत मालवा प्रांत के विद्यालय के लगभग 200 भैया और बहन कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं । संचालन शीला सोन ने किया। आभार प्राचार्य ठाकुर ने माना।