रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा की ग्राम पंचायत सरवड़ के अलग-अलग क्षेत्रों में विधायक दिलीप मकवाना द्वारा 32 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इनमें सामुदायिक भवन के साथ स्टॉप डेम और पुलिया का काम भी शामिल है। विकास कार्यों की भूमि पूजन के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।
विधायक मकवाना द्वारा ग्राम सरवड़ और इसी पंचायत के मजरा जेतपाड़ा दोनों ही जगहों पर 10-10 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन के अतिरिक्त पंचायत के मजरा बसंतपुरा में 12.65 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले स्टॉप डैम व पुलिया के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। पंचायत में होने वाले विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह नजर आया।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्षा साधना बद्रीलाल जयसवाल, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड़, सरवड़ सरपंच भरत राठौड़, जनपद सदस्य मीरा प्रकाश मुनिया, विशाल जायसवाल, गोरधन लालभंवर, पंचायत सचिव जगदीश गुजराती, नंदराम भूरिया, सुंदरलाल भाभर, मांगीलाल भाभर, सोहनलाल वसुनिया, अन्य पार्टी पदाधिकारी एंव बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।