सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम-बांसवाड़ा हाईवे पर शनिवार देर रात करीब 12 बजे सालरापाड़ा गांव में बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को सरवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकों की गति तेज थी, जिससे आमने-सामने टक्कर होने पर संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। दुर्घटना में गराड निवासी कालू ( 35) पिता गौतम और रानीगांव निवासी जुझार (27( पिता महिपाल राजपूत को पैर में गंभीर चोटें आईं। जानकारी के मुताबिक, कालू सरवन से अपने गांव गराड लौट रहा था, जबकि जुझार सज्जनगढ़, राजस्थान से रानीगांव की ओर जा रहा था। सालरापाड़ा पहुंचने पर दोनों की बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गई। तेज टक्कर के कारण दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए।
राहगीरों की तत्परता से मिली मदद
हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों की सूचना पर सरवन थाना के आरक्षक दीपक भूरिया और पायलट मदन मालवीय मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर बताई और उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सड़क सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाने और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रात के समय वाहनों की तेज रफ्तार और लाइटिंग की कमी दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह बन रही है। जिला और पुलिस प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने की अरसे से मांग की जा रही है।