रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
शहर में चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े कर रही है। त्रिवेणी क्षेत्र में बदमाशों ने दो दुकान और एक मकान के ताले तोड़े हैं, प्रारम्भिक जाँच में सामने नहीं आया है कि दुकानों से और मकान से बदमाश कितने का सामान और नगदी चुराकर गए। स्थानीय रहवासी राजेश कटारिया ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे अग्रवाल किराना स्टोर के मालिक ने दुकान सहित समीप एक चाय की दुकान और सोनू माली के सूने मकान का ताला टूटा देखा। रहवासियों को जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आसपास के भवनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे जांचकर आरोपियों का सुराग तलाश रही है।