रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिला मुख्यालय सहित नामली में अवैध कॉलोनी निर्माण के खिलाफ शुरू मुहिम ने भूमाफियाओं में खलबली मचा दी। नामली क्षेत्र में तहसीलदार की शिकायत पर 14 कॉलोनाइजरों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ, जिन्होंने अवैध कॉलोनियों का निर्माण किया। शनिवार को रतलाम में तीन अवैध कॉलोनियों को तोडऩे के बाद अब 16 शेष अन्य अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई पश्चात संबंधित भूमि स्वामियों के खिलाफ थानों में धोखाधड़ी के मामले में आईपीसी की धारा 420 में प्रकरण दर्ज होगा।
गांधीजी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के दिन यानी 2 अक्टूबर से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई ने जमीन के खेल से जुड़े खिलाडिय़ों में बेचैनी को जन्म दे दिया। राममंदिर के सामने स्थित नवनिर्मित द्वारका रेसीडेंस में पिछले तीन वर्षों से नियम विपरिति सरकारी जमीन पर रेसीडेंस की सडक़ बन जाने से तत्कालीन अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। नवनिर्मित द्वारका रेसीडेंस निर्माण के बाद 2 अक्टूबर से नामली बायपास पर स्थित अवैध कॉलोनी के अलावा ऊंकाला रोड, बजरंगनगर एवं अर्जुननगर में तीन अवैध कॉलोनियों पर जेसीबी चलाने के बाद प्रशासन की सूची में अभी 16 और अवैध कॉलोनियां ऐसी हैं, जिनके खिलाफ 4 अक्टूबर से कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के अनुसार अवैध कॉलोनियों को तोडऩे के अलावा राजस्व विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार दस्तावेजों के आधार पर भूमि स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के आदेश पर राजस्व विभाग संबंधित अवैध कॉलोनी का सर्वे नंबर सहित भूमि स्वामी की पड़ताल में जुटी है।