मेलें में 403 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ एवं 75 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक स्तर पर चयन हुआ।
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विकास की अवधारणा मात्र सड़क, भवन और बगीचे बनाने से ही नहीं अपितु युवाओं के जीवन में नई ऊंचाइयों से बनती हैं। युवाओं के लिए नए अवसर आ रहे हैं, इन्हें पहचाने तथा उपयोग करें। ताकि भविष्य में रतलाम के युवा शहर छोड़कर नहीं जाएं तथा खुशहाल जीवन जिएं।
उक्त विचार शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने व्यक्त किए। काश्यप शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेले में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। मेले में विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर देने के लिए 17 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। विशेष अतिथि उद्यमी वरुण पोरवाल, जन भागीदारी अध्यक्ष विनोद करमचंदानी तथा भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय रहे। स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वायके मिश्र, प्रो. दिनेश बौरासी, डॉ. मानिक डांगे, प्रो. अमरीश हांडा, प्रो. वीरेंद्र सोलंकी तथा कंपनियों के प्रतिनिधि के रुप में संदीप राठौर ने किया। स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की मंशा है कि यहां के युवा स्वावलंबी बने। आप इस अवसर का जरूर लाभ लें। कदम दर कदम बढ़ते रहें मंजिल जरूर मिलेगी। मेला प्रभारी प्रो. दिनेश बौरासी ने मेले की रुपरेखा प्रस्तुत की।
सीरियस नहीं सिंसियर होना जरूरी
विशेष अतिथि पोरवाल ने कहा जीवन में जो करना है, उसे तय कर ले। हर चीज का एक समय होता है। समय निकलने पर मुश्किल होती है। इसलिए सही समय अभी है। जीवन में सीरियस नहीं, बल्कि सिंसियर होना जरूरी है। उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन रतलाम जिले के विद्यार्थियों के भविष्य के लिए उत्तम प्रयास है। करमचंदानी ने बताया कि यह मेला नए अवसरों को निर्मित करता है। कार्यक्रम में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के अतिरिक्त कन्या महाविद्यालय, वाणिज्य महाविद्यालय, सैलाना, रावटी, बाजना, कालूखेड़ा, जावरा, ताल तथा आलोट महाविद्यालय के विद्यार्थी तथा प्राध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वाति पाठक ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. भारती लुणावत ने किया।