रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के चांदनीचौक स्थित सौभाग्य ज्वेलर्स की दुकान से दो दिन पूर्व सोने की बालियां चुराने वाले आरोपी दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि रतलाम पुलिस जब राजस्थान के दानपुर थाना अंतर्गत गांव भानपुर में दबिश देने पहुंची, तब आरोपी पति खेत में बैठकर बाइक धो रहा था। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई सोने की बालिया जप्त की हैं।

रतलाम के माणकचौक थाना प्रभारी रणजीत सिंगार ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया आरोपी दंपती कांतिलाल पिता धीरजी मईडा और उसकी पत्नी कलाबाई निवासी भानपुर (थाना दानपुर-राजस्थान) ने 15 मई-2024 को को बाइक क्रमांक आरजे-03एचएस-6046 से रतलाम के ज्वेलर्स शॉप पर 5.50 ग्राम वजनी सोने की बालियां चुराई थी। ज्वेलर्स संचालक संजय पिता अनोखीलाल छाजेड़ की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर दुकान सहित चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशे गए थे। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बाइक नंबर के आधार पर आरोपी दंपती कांतिलाल और उसकी पत्नी कलाबाई की शिनाख्त कर राजस्थान पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया। वारदात के बाद दर्ज एफआईआर के आधार पर पहले कांतिलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। उसने पूछताछ में पत्नी कलाबाई के साथ मिलकर सोने की बालियां चुराना कबूला। आरोपी दंपती के कब्जे से चोरी गई सोने की एक जोडी कान की बाली कीमत करीब 40 हजार रुपए व अपराध में शामिल बाइक भी जप्त की है।
बातों में उलझाकर चोरी को दिया था अंजाम
दुकान संचालक ने एफआईआर में बताया था कि दुकान के अंदर दो महिलाएं थी। महिलाओं ने कान की बाली दिखाने का बोला। कर्मचारी कालू निनामा निवासी ग्राम बिबड़ौद ने कान की बालिया दिखाई। लेकिन महिलाओं ने कहा कि हमें बालिया पसंद नही आ रही। कान के टाप्स दिखाओ। तब कर्मचारी कालू निनामा कारीगर के यहां कान के टाप्स लेने गया। तो दोनों महिलाओं ने दुकानदार को कहा कि हमें पसंद नहीं आ रही है। दोनो महिलाएं दुकान से चली गई। जब सोने की बाली चैक की तो एक जोड़ी सोने की बाली जिसका वजन करीब 5.50 ग्राम था, वह नहीं मिली। इधर सीसीटीवी खंगालने के दौरान जांच में सामने आया कि दुकान के बाहर एक व्यक्ति बाइक लेकर खड़ा था। दुकान से दो में से एक महिला बाहर निकली और बाइक पर बैठ गई। बाइक के नंबर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पड़ताल कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।