24.2 C
Ratlām
Friday, October 4, 2024

मामला रतलाम में फिजा खराब करने का : 13 नामजद सहित 200 पर मुकदमा, एसपी बोले शांति भंग करने वालों को नहीं बख्शेंगे

मामला रतलाम में फिजा खराब करने का : 13 नामजद सहित 200 पर मुकदमा दर्ज, एसपी बोले शांति भंग करने वालों को नहीं बख्शेंगे

– माइंड लखन सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, शेष की पुलिस को सरगर्मी से तलाश

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर में शनिवार रात उपद्रव फैलाने वाली घटना के बाद पुलिस ने सख्ती से मामले को नियत्रंण में लिया हैं। 13 नामजद में अभी 3 आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने आमजन से अफवाहो से सावधान रहने एवं किसी भी  प्रकार के उप्रदव के प्रयास करने पर कार्रवाही की चेतावनी दी हैं। मामले में प्रारंभिक रूप से शहर की शांत फिजा को बिगाड़ने में मास्टर माइंड बदमाश लखन रजवानिया सहित 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 200 से अधिक अज्ञात के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिनकी वीडियो फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। 

रविवार को रतलाम एसपी लोढ़ा ने पत्रकार वार्ता  में बताया कि शनिवार रात गणपति प्रतिमा को लेकर आ रहे जुलूस पर पत्थर फैंकने के आरोप को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। अभी तक जांच में चिन्हित नहीं हुआ है, लेकिन सायबर की मदद से आसपास के तकनीकी साक्ष्यों को भी खंगाला जा रहा है। दूसरी ओर शनिवार रात हाथीखाना क्षेत्र में हुए हंगामे को लेकर पुलिस ने 13 नामजद आरोपियों सहित करीब 200 अज्ञात  के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। एसपी लोढ़ा ने बताया कि मोचीपुरा क्षेत्र में गणेश जुलूस पर पत्थर फैंकने की कथित शिकायत पर पुलिस ने रात में ही एफआईआर दर्ज कर ली थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में कोई चिन्हित नहीं हुआ है परंतु जांच जारी है। यदि कोई तथ्य सामने आते हैं तो उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होेंने बताया कि पूरे शहर और जिले में शांति है और पुलिस बल तैनात है। सोशल मीडिया पर भ्रामक और शांति भंग करने वाले मैसेज फोर्वड करने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही करेगी।

बदमाश लखन के साथ इनके खिलाफ नामजद FIR 

रतलाम एसपी लोढा ने बताया कि शनिवार रात में हंगामे के मामले में बदमाश लखन रजवानिया, काजल किन्नर, रवि शर्मा, महेंद्र सोलंकी,  विजय प्रजापत, नितेश, मुकेश बंजारा, मंथन मुसले, अमन जैन, अज्जू बरगुंडा सहित अन्य तीन पर बीएनएस की धारा 189(1), 189(2), 190, 191(1), 191(3), 57, 324(5), 296 के तहत नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा करीब 200 अन्य अज्ञात के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। फोन रिकार्ड, मोबाइल वीडियो और सीसीटीवी कैमरा की फुटेज आदि के आधार पर अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। 

अलग -अलग घटनास्थल बताते रहे

गणेशजी की मूर्ति पर पत्थर फैंकने के आरोप भर से शुरू हुए विवाद में फिलहाल पुलिस ने अभी तक इस प्रकार की घटना की पुष्टि से इंकार कर दिया है। ये तब हुआ है जब फरियादी द्वारा तीन बार घटना स्थल बदल दिया गया हैं। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया, ‘अभी तक की जांच में मूर्ति पर पत्थरबाजी की पुष्टि नहीं हुई है। एफआईआर दर्ज कराने वाले किन्नर गुरु काजल, लखन रजवानिया समेत तीन लोगों से इस बारे में पूछताछ की गई। ये लोग हर बार अलग-अलग लोकेशन बताते रहे। क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक कर लिए हैं। उसमें पत्थर फेंकने की घटना नहीं दिखी है। मूर्ति भी खंडित नहीं हुई है। आगे जांच में कोई सबूत मिलता है तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया इस प्रकार से अफवाह फैलाकर शहर की फिजा खराब करने वाले सभी लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network