रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम नगरीय निकाय चुनाव में रोज समीकरण बनते बिगड़ते नजर आने लगे हैं। शहर के वार्ड क्रमांक 42 में भाजपा के लिए स्थिति असामान्य बनी हुई है। दरअसल इस वार्ड में भाजपा के पिछले कई सालों से सक्रिय कार्यकर्ता व पिछड़ा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रवि पंवार टिकट ना मिलने से निर्दलीय मैदान में उतर गए। जिससे वार्ड में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए चिंता बन चुकी हैं। रोज हो रहे जनसम्पर्क में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। रवि पिछड़ा वर्ग से है और वार्ड 42 सामान्य होने से पार्टी ने टिकट हितेश शर्मा (कामरेड) को दे दिया। बरहाल वार्ड में सभी प्रत्याशी अपने अपने स्तर पर जनसमर्थन मांगने जनता के बीच पहुंच रहे है।
इसलिए पंवार की दावेदारी मजबूत
निर्दलीय मैदान में उतरे रवि पंवार ने इसी वार्ड में भाजपा के बैनर तले सक्रियता के साथ सामाजिक व धार्मिक क्षेत्रों के साथ ही कोरोनाकाल में भी सेवा में आगे रहे। रवि ने पार्टी व संगठन के कार्यक्रमों में समय-समय पर उपस्थिति दर्ज करवाते हुए युवाओं में पकड़ मजबूत की। यही कारण है की क्षेत्र में उनकी पेठ गहरी है। रवि अपने जनसंपर्क में वार्ड की जनता से वार्ड विकास के मुद्दो को लेकर आशीर्वाद मांग रहें है।