रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। गुना में हुए बस हादसे के बाद से रतलाम में लगातार बसों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस अलग-अलग जांच कर रहे हैं। पुलिस व आरटीओ द्वारा अभी तक दो दिन में 200 से अधिक बसों की जांच की जिसमें से तीन बिना फिटनेस के सड़क पर दौड़ती पाई गई। जिन्हें जप्ती में लिया गया।
शुक्रवार को परिवहन विभाग के उप निरीक्षक जयदीप पुंगलिया व अमले द्वारा महू नीमच रोड़ बस स्टैंड पर वाहनों की जांच की गई। बिना फिटनेस, बिना परमिट एवं अन्य अवैध संचालित बसों की चेकिंग की। अमले ने कुल 48 वाहनों की चेकिंग की। करीब तीन 3 घंटे चली कार्रवाई में 3 वाहनों पर 10 हजार 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की। एक बिना फिटनेस वाली बस जब्त की। एक अन्य बस पर 1 एक लाख 20 हजार टैक्स बकाया होने पर बस को जप्त की। इधर शहर के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक डीएसपी अनिलकुमार राय के साथ अमले ने रतलाम के प्रमुख मार्गों एवं बस स्टैंड पर जांच की। बसों का परमीट, फिटनेस, बीमा आदि वाहन संबंधी दस्तावेजों को जांचा गया। 42 बसों की चैकिंग की गई। सूबेदार सोनू वाजपेयी द्वारा जावरा में बस चैकिंग के दौरान बस क्रमांक MH-33-0598 एवं MP 41 P0673 बिना फिटनेस की पाए जाने पर जप्ती की। रतलाम पुलिस द्वारा लगातार 2 दिन की कार्यवाई में कुल 127 बसों को चेक किया। रतलाम पुलिस ने सभी बस चालकों को निर्देशित किया कि वे अपनी बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट विंडस्क्रीन पर चस्पा करें।