स्वच्छता अभियान: डीआरएम ने लगाई झाड़ू तो अधिकारी-कर्मचारी भी सफाई में जुटे

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेलवे के स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को अधिकारी व कर्मचारियों ने सफ़ाई कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ सफाई में सहभागिता निभाई। डीआरएम विनित गुप्ता हाथ मे झाडू लिए सफाई को तैयार हुए तो पीछे अधिकारी व कर्मचारी भी सफाई में जुट गए। इस नज़ारे से देख यात्रियों में कौतूहल दिखाई दिया। सभी ने इस प्रयास को सराहा।

बता दें कि 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रतिदिन अलग-अलग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 04 की ओर सर्कुलेटिंग एरिया में मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता द्वारा गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबमधक सुनील कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, मुकेश कुकलौर्या, वरिष्ठ कोचिंग डिपो ऑफिसर इंदौर कमल सिंह चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय अंकित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सामान्य) अजय ठाकुर, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (पावर) कल्पना मीना सहित अन्य एवम समस्त शाखाधिकारी अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे। इधर, लेखा विभाग द्वारा रेलवे खेल मैदान पर साफ सफाई अभियान चलाया गया।

निगम के साथ भी होगी सफाई
डीआरएम गुप्ता ने वंदेमातरम् न्यूज़ से चर्चा में बताया कि स्वच्छता अभियान में एक एक दिन रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई की जा रही है। स्टेशन परिसर में भी साफ-सफाई से यात्रियों व कर्मचारियों को सफाई का संदेश दिया गया। कर्मचारियों को बताया गया कि वे अपने घरों में गिला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित कर रखे। वाहन आने और उसमें डाले। नगर निगम के साथ रेलवे कॉलोनी में अभियान चलाया जाएगा। कचरा संग्रहण में लापरवाही बरतने पर रेलवे ठेकेदार पर करवाई की जाएगी।

Related articles

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...

स्थापना दिवस : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ कामरेड शर्मा का सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया...
error: Content is protected by VandeMatram News