रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेलवे के स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को अधिकारी व कर्मचारियों ने सफ़ाई कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ सफाई में सहभागिता निभाई। डीआरएम विनित गुप्ता हाथ मे झाडू लिए सफाई को तैयार हुए तो पीछे अधिकारी व कर्मचारी भी सफाई में जुट गए। इस नज़ारे से देख यात्रियों में कौतूहल दिखाई दिया। सभी ने इस प्रयास को सराहा।
बता दें कि 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रतिदिन अलग-अलग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 04 की ओर सर्कुलेटिंग एरिया में मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता द्वारा गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबमधक सुनील कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, मुकेश कुकलौर्या, वरिष्ठ कोचिंग डिपो ऑफिसर इंदौर कमल सिंह चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय अंकित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सामान्य) अजय ठाकुर, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (पावर) कल्पना मीना सहित अन्य एवम समस्त शाखाधिकारी अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे। इधर, लेखा विभाग द्वारा रेलवे खेल मैदान पर साफ सफाई अभियान चलाया गया।
निगम के साथ भी होगी सफाई
डीआरएम गुप्ता ने वंदेमातरम् न्यूज़ से चर्चा में बताया कि स्वच्छता अभियान में एक एक दिन रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई की जा रही है। स्टेशन परिसर में भी साफ-सफाई से यात्रियों व कर्मचारियों को सफाई का संदेश दिया गया। कर्मचारियों को बताया गया कि वे अपने घरों में गिला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित कर रखे। वाहन आने और उसमें डाले। नगर निगम के साथ रेलवे कॉलोनी में अभियान चलाया जाएगा। कचरा संग्रहण में लापरवाही बरतने पर रेलवे ठेकेदार पर करवाई की जाएगी।