रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 अगस्त को रतलाम आ रहे है। शहर में करीब एक घंटे 40 मिनट तक रुकेंगे। सीएम के अचानक बने रतलाम के दौरे को लेकर दोपहर से प्रशासन का अमला व्यवस्थाओं में जुट गया। सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी तय हो गया है। वह दोपहर 1.20 बजे रतलाम बंजली हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।


प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री तथा रतलाम जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया भी 26 अगस्त को प्रातः 7 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर प्रातः 9:30 बजे रतलाम आएंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 1:20 बजे से मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेंगे।