बंजली में कलेक्टर ने की स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत, ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मप्र शासन के स्कूल चलें हम अभियान के तहत शासकीय मावि बंजली में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े ने विद्यार्थियों की क्लास ली। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हूए अपने माता पिता, शिक्षकों का सम्मान करने की समझाइश दी। पढ़ाई का जीवन में महत्व बताने के साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों का महत्व भी समझाया। जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।


दोनों अधिकारियों ने स्कूल परिसर में स्कूल स्टाफ एवं ग्राम पंचायत सरपंच निर्मला भूरालाल डाबी, उपसरपंच कन्हैयालाल जाट, सचिव भूपेंद्रसिंह राठौर, सहायक सचिव लोकेश जाट आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत कार्यालय की बनाई गई दीवार को देख अच्छा काम होने पर प्रंशसा की।