रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नीमच में महाराणा प्रताप को लेकर अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ श्री राजपूत करणी सेना पदाधिकारियों ने विरोध जताया। कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर संबंधितों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह पाताखेड़ी ने कहा कि प्रशासन की अनुमति बगैर नीमच स्थित नवीन कृषि मंडी में स्वघोषित आदिवासी हितैषी संगठन के नेताओं ने महाराणा प्रताप व राणा सांगा को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की। दोनों योद्धाओं की मित्रता इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। इन नेताओं ने योद्धाओं की मित्रता का भी अपमान किया है। इससे क्षत्रिय समाज आहत हुआ है। ज्ञापन देते समय शहर व जिले से आए करणी सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।