रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
उच्च न्यायालय के आदेश पर परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा रतलाम शहर में अवैध रूप से संचालित ऑटो रिक्शा पर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही जिन ऑटो चालकों के दस्तावेज पूर्ण होने व नियमानुसार ऑटो का संचालन करने वालों का हार पहनकर स्वागत किया गया।
शनिवार को आरटीओ दीपक मांझी व अमले के साथ ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर के सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र में ऑटो के दस्तावेज जांचे। 10 ऑटो रिक्शा वैध दस्तावेज नही होने पर जब्त कर पुलिस लाइन एवं स्टेशन रोड थाना में अभिरक्षा में रखवाएं गए। आरटीओ दीपक मांझी ने बताया कि ऑटो चालकों पर यह कार्रवाई जब तक दस्तावेज पूर्ण नहीं कर लेते तब तक जारी रहेगी। जिन ऑटो चालकों के दस्तावेज पूर्ण थे उनका सम्मान भी किया जा रहा है।